Last Updated: Friday, December 2, 2011, 13:39
विशाखापट्टनम : वेस्टइंडीज के रवि रामपाल ने 10वें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया। इससे पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के नाम पर था जिन्होंने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अबुधाबी में नाबाद 73 रन बनाए।
रामपाल ने वरुण आरोन की गेंद पर चौका जड़कर आमिर के रिकार्ड को तोड़ा। रामपाल आखिर में 86 रन बनाकर नाबाद रहे। रामपाल और केमार रोच ने 99 रन की अटूट साझेदारी की जो भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10वें विकेट के लिए नया रिकार्ड है। इससे पहले का रिकार्ड एंडी राबर्ट्स और जोएल गार्नर के नाम पर था जिन्होंने 1983 विश्व कप में मैनचेस्टर में 71 रन की साझेदारी की थी। यह वन-डे में दसवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। वेस्टइंडीज के ही विव रिचर्डस और माइकल होल्डिंग ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 106 रन की अटूट साझेदारी की थी।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 2, 2011, 19:09