Last Updated: Wednesday, October 5, 2011, 18:37
बेंगलुरु: विकेट कीपर बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे चैंपियन्स लीग मैच में साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स पर दो विकेट की जीत दिलायी. इससे बेंगलुरु इस ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा.
मैच में डेनियल हैरिस ने शतक जड़ा जबकि शान टैट ने पांच विकेट लिये. तिलकरत्ने दिलशान और विराट कोहली ने भी तूफानी अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन वह कार्तिक थे जो दर्शकों का दिल लूट ले गए. बेंगलुरु की टीम को अंतिम गेंद पर जीत के लिये छह रन की दरकार थी और कार्तिक ने डेनियल क्रिस्टियन की गेंद मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर शारजाह में लगाये गये जावेद मियादाद के छक्के की याद ताजा कर दी.
साउथ आस्ट्रेलिया ने हैरिस के नाबाद 108 रन और कैलम फगरुसन के 70 रन की मदद से दो विकेट पर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन दिलशान ने 47 गेंद पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 74 रन और कोहली ने 36 गेंद पर चार चौके और छह छक्के जड़कर 70 बनाये जिससे बेंगलुरु ने आठ विकेट पर 215 रन बनाकर रोमांचक जीत दर्ज की.
इस टूर्नामेंट में पहली बार किसी टीम ने 200 से अधिक रन का लक्ष्य हासिल किया। बेंगलुरु ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहा और वह अब सेमीफाइनल में एक अन्य आस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथ वेल्स से भिड़ेगा. मुंबई इंडियन्स और समरसेट अन्य सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे.
(प्रेट्र.)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 00:07