राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस : भारत को मिश्रित युगल में रजत

राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस : भारत को मिश्रित युगल में रजत

नई दिल्ली : भारत के सौम्यजीत घोष और मौमा दास की जोड़ी ने राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के मिश्रित युगल वर्ग में रजत पदक जीता है। इसके अलावा गुरुवार को भारत ने इस चैम्पियनशिप में अलग-अलग व्यक्तिगत स्पर्धाओं में कम से कम छह अन्य पदक अपने लिए सुरक्षित किए। घोष और मौमा ने सिंगापुर के यांग जी और यू मेंगयू की शीर्ष वरीय जोड़ी को सेमीफाइनल में 11-9, 11-6, 12-10 से हराया लेकिन फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना सिंगापुर के ही झान जियान और झोउ यिहान की जोड़ी से 11-3, 13-11, 11-7 से हार गई।

महिला युगल से भी भारत को दो पदक प्राप्त होते दिख रहे हैं। यह मौमा के अलावा शामिनी कुमारेशन और नेहा अग्रवाल तथा मधुरिका पाटकर की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के कारण सम्भव हुआ है। मौमा और शामिनी ने मलेशिया के ली वेई बेह और शॉक खिम एनजी को 11-3, 10-12, 11-7, 11-7 से हराया जबकि नेहा और पाकर ने अपने ही देश की पूजा और दिव्या को 12-10, 11-4, 11-3 से हराया। पूजा महिला एकल क्वार्टर फाइनल में भारत की ही मानिका बत्रा से भिड़ेंगी और इस मैच के विजेता को कांस्य पदक मिलेगा।

शरत कमल और शुभोजीत साहा की मौजूदा चैम्पियन जोड़ी भी पुरुष युगल के सेमीफाइनल पहुंच गई है। इस जोड़ी ने नाइजीरिया के ओजो ओनालोपो और ओइजिदे ओमोतायो को पराजित किया। शरत ने इसके अलावा पुरुषों के एकल वर्ग के सेमीफाइनल मेंजगह सुरक्षित की। शरत ने क्वार्टर फाइनल में सिंगापुर के यांग झी को 11-3, 11-7, 9-11, 9-11, 8-11, 11-8, 11-9 से हराया। भारत ने बुधवार को समाप्त हुए टीम स्पर्धाओं में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 23:08

comments powered by Disqus