Last Updated: Thursday, October 13, 2011, 12:41
नई दिल्ली : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में चल रही राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप के तीसरे दिन 17 स्वर्ण समेत 56 पदक जीत लिये। भारत के अब कुल 89 पदक हैं।
युकार सिबि ने जूनियर पुरुष 62 किलो वर्ग में 264 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। जगदीश और नीरज शर्मा ने 69 और 77 किलोवर्ग में पहला स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग में रूस्तम सारंग ने 62 किलोवर्ग में दो स्वर्ण और एक रजत जीता।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 13, 2011, 18:11