Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 15:43
नई दिल्ली : खेलों के प्रबंधन और प्रशासन में सुधार लाने के लिए सरकार एक प्रारूप विधेयक पर कार्य कर रही है और कार्यसमूह ने राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक का प्रारूप तैयार कर लिया है।
खेल राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने वानसुक साइम के सवालों के लिखित जवाब में आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) मुकुल मुद्गल की अध्यक्षता में कार्यसमूह ने राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक 2013 का प्रारूप तैयार कर लिया है।
उन्होंने कहा कि सभी पक्षों को प्रारूप मुहैया करा दिया गया है ताकि उनके सुझाव प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा कि सुझाव आमंत्रित करने के लिए इसे मंत्रालय की वेबसाइट पर भी डाला गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 7, 2013, 15:43