राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेगी मैरीकोम

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेगी मैरीकोम

राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेगी मैरीकोमग्रेटर नोएडा : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मैरीकोम इस साल राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी क्योंकि वह चाहती है कि घरेलू टूर्नामेंट में युवाओं को मौका मिले। मैरीकोम ने पिछली बार 2008 में आगरा में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था और 46 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।

इस मुक्केबाज ने अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के कारण 2009 और 2010 में इस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लिया था।

पांच बार की विश्व चैम्पियन यहां मुक्केबाजी अकादमी स्थापित करने के लिए आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के इतर कहा, मैं इस साल राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लूंगी क्योंकि मैं चाहती हूं कि युवा खिलाड़ी आगे आएं। नौवीं सीनियर राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप कल से गुवाहाटी में शुरू होगी।

मैरीकोम ने लंदन आंलंपिक की 51 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था और अब उनकी नजरें 2016 रियो खेलों पर टिकी हैं।

इस मुक्केबाज ने कहा, मैंने सुना है कि अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ 2016 सत्र में 48 किग्रा वर्ग को शामिल कर सकता है। अगर ऐसा हुआ तो मेरे लिए हिस्सा लेना आसान हो जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 21:30

comments powered by Disqus