Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 08:00
मुंबई : सीनियर आॉफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि राष्ट्रीय ट्वेंटी20 चैम्पियनशिप उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी इंडियन प्रीमियर लीग क्योंकि इससे घरेलू खिलाड़ियों को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने और आईपीएल अनुबंध हासिल करने का मौका मिलता है ।
हरभजन सिंह ने घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब की अगुवाई करते हुए टीम को असम पर आसानी से जीत दिलाने के बाद कहा, ‘यह टूर्नामेंट आईपीएल जितना ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहीं आपको उन काफी घरेलू क्रिकेटरों को देखने का मौका मिलता है, जो आईपीएल का हिस्सा नहीं है । इससे उन्हें प्रभावित करने और आईपीएल में खेलने का अच्छा मौका मिलता है।’
इस अनुभवी गेंदबाज ने देश के लिये 98 टेस्ट मैच खेले हैं । उन्होंने कहा, ‘यह मेरे जैसे लोगों के लिये अच्छा टूर्नामेंट है क्योंकि इससे हमें आईपीएल के लिये तैयारी का मौका मिलता है । यह अ5यास का टूर्नामेंट नहीं है बल्कि काफी गंभीर प्रतियोगिता है।’
पेट की चोट के कारण इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट से लौटने के बाद हरभजन को राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया है और वह टीम में वापसी के लिये बेकरार हैं । आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले हरभजन ने कहा, ‘मैं अब अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहा हूं । मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और इसका लुत्फ उठा रहा हूं । मैं वह सब कर रहा हूं जिसे मैं सर्वश्रेष्ठ तरीके से कर सकता हूं । चोट से वापसी करना इतना आसान नहीं होता।’ टीम के साथी युवराज सिंह के बारे में पूछने पर इस आफ स्पिनर ने कहा कि कैंसर से लड़ना उनके लिये काफी कठिन रहा है । युवराज की कैंसर के इलाज के लिये कीमोथेरेपी कराने के बाद इंडियानापोलिस में मेडिकल सेंटर से छुट्टी हो गयी है।
हरभजन ने कहा, ‘उसने भारत को कई मैच जिताये हैं लेकिन यह जंग उन सभी मैचों में सबसे कठिन है । जब वह भारत लौट आयेगा तो हम उसका स्वागत बड़े तरीके से करना चाहते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 13:30