राष्ट्रीय साइकिलिंग कोच की सड़क दुर्घटना में मौत

राष्ट्रीय साइकिलिंग कोच की सड़क दुर्घटना में मौत

नई दिल्ली : पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और राष्ट्रीय साइकिलिंग टीम की मौजूदा कोच रुमा चटर्जी की मंगलवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कोलकाता निवासी रुमा स्विट्जरलैंड में भारतीय टीम के प्रशिक्षण कार्यक्रम से पहले आयोजित राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने पहुंची थीं। चार सदस्यीय भारतीय टीम को स्कॉटलैंड में आयोजित होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना था।

रुमा (51 साल) एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नई दिल्ली से नोएडा की ओर बढ़ रही थीं और इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह कुछ दूरी पर जा गिरी और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

रुमा अपने पीछे अपनी 77 वर्षीय मां और पांच बहनों को छोड़ गई हैं। रुमा ने तीन बार अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह 2010 राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और एशियाई चैम्पियनशिप में शिरकत कर चुकी थीं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 18, 2013, 14:56

comments powered by Disqus