राहुल की कमी मुझे खलेगी: सचिन - Zee News हिंदी

राहुल की कमी मुझे खलेगी: सचिन

नई दिल्ली:  मिस्टर भरोसेमंद क्रिकेटर राहुल द्रविड़ संभवत: शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे और साथी खिलाड़ी व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस महान बल्लेबाज को सलाम करते हुए कहा कि उन जैसा कोई दूसरा क्रिकेटर नहीं हो सकता।

 

तेंदुलकर ने कहा, केवल और केवल एक ही राहुल द्रविड़ हो सकता है। कोई दूसरा नहीं हो सकता। मुझे ड्रेसिंग रूम और क्रीज पर राहुल की कमी खलेगी। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज ने कल बेंगलूर में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है जिससे कयास लगाए जा रहे है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। तेंदुलकर और द्रविड़ ने मिलकर भारत को कई जीत दिलाई।

 

द्रविड़ के साथ इन साझेदारियों के बारे में तेंदुलकर ने कहा, मैंने उनके साथ बेहतरीन क्षण बिताए। अपनी कई शतकीय भागीदारियों के लिए हमने क्रीज पर घंटों बिताए। जिसने 164 मैच खेले हो और 13 हजार से अधिक रन बनाए हो, उसके लिए सम्मान का कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं हो सकता।

 

राहुल द्रविड़ शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

First Published: Friday, March 9, 2012, 15:12

comments powered by Disqus