राहुल द्रविड़ को ‘पाली उमरीगर’ पुरस्कार - Zee News हिंदी

राहुल द्रविड़ को ‘पाली उमरीगर’ पुरस्कार




नयी दिल्ली : अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को दस दिसंबर को चेन्नई में होने वाले बीसीसीआई सालाना पुरस्कार समारोह में 2010-11 सत्र के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का ‘पाली उमरीगर’ पुरस्कार दिया जाएगा।

इस साल 15 टेस्ट में 53 की औसत से 1258 रन बनाने वाले 38 वर्षीय द्रविड़ ने छह शतक जमाए। इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले वह एकमात्र बल्लेबाज थे। इंग्लैंड ने भारत को 4-0 से हराकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन स्थान पर कब्जा कर लिया था।

द्रविड़ ने उस दौरे पर तीन शतक लगाए। उन्हें पुरस्कार के साथ पांच लाख रूपये नकद दिए जाएंगे।

भारतीय महिला टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर की ‘एम ए चिदंबरम ट्राफी’ प्रदान की जाएगी । झूलन ने आठ मैचों में 21 विकेट लिए।

कर्नल सी के नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार पूर्व कप्तान और कोच अजित वाडेकर को मिलेगा।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 23, 2011, 16:26

comments powered by Disqus