राहुल शर्मा के बचाव में उतरे बेदी

राहुल शर्मा के बचाव में उतरे बेदी

राहुल शर्मा के बचाव में उतरे बेदी कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ड्रग्स सेवन का दोषी पाए गए लेग स्पिनर क्रिकेटर राहुल शर्मा के बचाव में उतर आए हैं। उन्होंने कहा है कि मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहिए।

राहुल को मई में मुंबई में आयोजित रेव पार्टी में ड्रग्स सेवन का दोषी पाया गया है जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

बेदी से यह पूछे जाने पर कि क्या पंजाब के इस गेंदबाज पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए, उन्होंने कहा, अभी उस पर बंदूक तानना सही नहीं है। अभी देखना चाहिए कि वास्तव में यह क्या मामला है। आपके पास इसकी क्या गारंटी है कि आप कयास नहीं लगा रहे हों।

भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गए राहुल और आईपीएल में उनकी टीम के साथी वायने पार्नेल को 20 मई को जुहू के एक होटल में आयोजित रेव पार्टी में पकड़ा गया था। (एजेंसी)


First Published: Monday, July 23, 2012, 13:14

comments powered by Disqus