रितु की हैट्रिक से भारत ने सिंगापुर को रौंदा

रितु की हैट्रिक से भारत ने सिंगापुर को रौंदा

रितु की हैट्रिक से भारत ने सिंगापुर को रौंदाबैंकाक : कप्तान रितु रानी ने मोर्चे से अगुवाई करके हैट्रिक लगाई जिसकी बदौलत भारत ने छठे महिला जूनियर एशिया कप हाकी टूर्नामेंट में लगातार दूसरी धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सिंगापुर को 9 -0 से हराया।

पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 16-0 से हराया था । उपकप्तान पूनम रानी ने भी सिंगापुर के खिलाफ तीन गोल किए।

वंदना कटारिया ने छठे मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके खाता खोला। सात मिनट बाद फारवर्ड अनुपा बारला ने फील्ड गोल करके बढ़त दुगुनी कर दी ।

पूनम ने 22वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल किया जबकि लिली चानू ने ब्रेक से ठीक पहले गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया।

दूसरे हाफ में पूनम ने 10 मिनट के भीतर दो फील्ड गोल किए। कप्तान रितु रानी ने 57वें मिनट से 11 मिनट के अंतराल में तीन गोल कर भारत की शानदार जीत पर मुहर लगाई।

ग्रुप-ए के अन्य मैच में चीन ने श्रीलंका को 21-0 से हराया जबकि कोरिया ने पाकिस्तान को ग्रुप बी में 19-0 से मात दी। भारत का सामना सोमवार को चीन से और मंगलवार को मलेशिया से होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 29, 2012, 15:40

comments powered by Disqus