Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 09:22
मैड्रिड : बायर्न म्युनिख ने पेनल्टी शूटआउट में रीयाल मैड्रिड को हराकर चैम्पियंस लीग फुटबाल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अपने मैदान पर उसका सामना चेलसी से होगा। इससे पहले कल चेलसी ने बार्सीलोना को हराकर बाहर किया था जब लियोनेल मेस्सी एक पेनल्टी चूक गए थे।
वहीं, मैड्रिड के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो बायर्न के खिलाफ पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके जिससे उनकी टीम को पराजय का सामना करना पड़ा। फाइनल 19 मई को खेला जाएगा। बायर्न चैम्पियंस लीग में अपनी धरती पर फाइनल खेलने वाली पहली टीम बन गई। रोनाल्डो ने दो शुरूआती गोल करके टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया लेकिन आर्येन रोबेन ने 27वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके दो चरण में स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। शूटआउट में गोलकीपर मैनुअल नूयेर ने रोनाल्डो और काका की किक पर गोल नहीं होने दिए।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 14:52