रियो ओलंपिक के बाद क्रिकेट खेल सकते हैं बोल्ट

रियो ओलंपिक के बाद क्रिकेट खेल सकते हैं बोल्ट

लंदन: जमैका के फर्राटा धावक उसैन बोल्ट रियो डि जनेरियो में 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों के बाद क्रिकेट या फुटबाल खेलना शुरू कर सकते हैं। बोल्ट के नाम पर अभी छह ओलंपिक स्वर्ण पदक दर्ज हैं। जमैका के इस 26 वर्षीय धावक ने बिगबैश में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलने को लेकर अक्तूबर में आस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न के साथ बात की थी लेकिन उनके एजेंट रिकी सिम्स ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा कि वह इस साल के बिग बैश ट्वेंटी-20 लीग के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे।

सिम्स ने कहा कि उसैन अभी एथलीट हैं और वह मास्को में 2013 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों पर ध्यान दे रहे हैं। वह एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट या फुटबाल में हाथ आजमा सकते हैं लेकिन ऐसा 2016 के बाद ही होगा।

क्रिकेट क्रेजी देश जमैका में पैदा हुए बोल्ट ने इससे पहले आस्ट्रेलिया के बिग बैश टूर्नामेंट में खेलने में दिलचस्पी दिखायी थी। वार्न ने उन्हें बिग बैश टीम से जोड़ने के लिये प्रयास किये थे और इस संदर्भ में उन्होंने ट्विटर पर अभियान भी छेड़ा था। आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने शुक्रवार को यह मसला फिर से गरमा दिया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि सात दिसंबर से नौ जनवरी के बीच चलने वाले टूर्नामेंट में खेलने के लिये बोल्ट और स्टार्स के बीच किसी भी समय समझौता हो सकता है। (एजेंसी)



First Published: Wednesday, November 21, 2012, 12:54

comments powered by Disqus