रियो में पदकों की संख्या दोगुनी करनी होगी: नारंग

रियो में पदकों की संख्या दोगुनी करनी होगी: नारंग

रियो में पदकों की संख्या दोगुनी करनी होगी: नारंगनई दिल्ली : ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग का मानना है कि भारत को लंदन खेलों में अब तक के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को आगे बढ़ाना होगा और चार साल बाद रियो डि जिनेरियो में पदकों की संख्या दोगुनी करने को लक्ष्य बनाना होगा।

नारंग ने यहां ओएनजीसी के सम्मान समारोह के इतर कहा, ओलंपिक में हमारे प्रदर्शन के बाद हमें सम्मानित किया गया और हमारा नायकों जैसा स्वागत किया गया। मुझे लगता है कि अब समय है कि हमने जो कुछ भी हासिल किया है उसे आगे बढ़ाया जाए और रियो खेलों में पदकों की संख्या को दोगुना किया जाए। समारोह में लंदन खेलों में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख जबकि कांस्य पदक विजेताओं को 10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक ओएनजीसी ने समारोह के दौरान लंदन ओलंपियन को दो लाख रुपये के चेक भी दिए। इस समारोह में खिलाड़ियों के अलावा गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। लंदन में रजत पदक जीतने वाले विजय कुमार को 15 लाख रुपये दिए गए और भारतीय पिस्टल निशानेबाज ने कहा कि उन्हें रियो में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

विजय ने कहा, यह मेरा पहला ओलंपिक था और मैंने रजत पदक जीता। मैं उम्मीद करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर पाउंगा। ओलंपिक में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने उभरते हुए खिलाड़ियों को अपने सपने को आगे बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि से प्रेरणा लेने और शादी के बाद भी अपने खेल को जारी रखने की सलाह भी दी।

मैरीकोम ने कहा, हमारे देश में कोई उम्मीद नहीं करता कि शादी के बाद महिला अपने खेल को आगे बढ़ाएगी लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि युवा खिलाड़ी मेरे प्रदर्शन से प्रेरित होंगे और शादी के बाद भी खेल से जुड़े रहेंगे। मैंने शादी और दो बच्चे होने के बाद भी पदक जीता। मैंने अपने बच्चों के एक साल का होने के बाद रिंग में वापसी की और मुझे लगता है कि इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर मैरीकोम, गगन और विजय के अलावा लंदन खेलों के रजत पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार भी मौजूद थे। सुशील के मित्र और साथी पहलवान लंदन खेलों के कांस्य पदक विजेता योगेश्वर दत्त अस्वस्थ होने के कारण समारोह में हिस्सा नहीं ले सके।

लंदन खेलों के दौरान ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा का पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल भी पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सकी।

इस मौके पर गोला फेंक खिलाड़ी ओम प्रकाश करहाना, त्रिकूद खिलाड़ी मयूखा जानी, महिला युगल बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा, मुक्केबाज सुमित सांगवान और शिव थापा, टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन, निशानेबाज शगुन चौधरी और पहलवान अमित कुमार भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 00:03

comments powered by Disqus