`रिश्तों में सुधार के बाद ही भारत-पाक क्रिकेट संभव`

`रिश्तों में सुधार के बाद ही भारत-पाक क्रिकेट संभव`

`रिश्तों में सुधार के बाद ही भारत-पाक क्रिकेट संभव` कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी ने आज कहा कि जब तक भारत के साथ सरकारी स्तर पर रिश्तों में सुधार नहीं होता तब तक इन दोनों देशों के बीच सामान्य क्रिकेट संबंध बहाल करना मुश्किल होगा। सेठी ने कहा, सचाई यह है कि मुंबई आतंकी हमले के बाद भारतीय व्यवस्था ने पाकिस्तान को सजा देने और उसे अलग थलग करने की नीति अपनायी है। क्रिकेट इससे सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। यह उनकी विदेश नीति का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, वे कहते हैं कि हमारे खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं लेकिन वास्तविकता में ऐसा नहीं हो रहा है। हमारे खिलाड़ियों को आईपीएल में अनुमति नहीं देना राजनीतिक फैसला है। इसका क्रिकेट से कोई लेना देना नहीं है। सेठी ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, मैं प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पहले ही कह चुका हूं कि भारत के साथ क्रिकेट रिश्तों की सही तरह से बहाली और हमारे खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलना तभी संभव है जबकि सरकारी स्तार पर रिश्तों में सुधार हो। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 22:09

comments powered by Disqus