रैंकिंग में लुढ़की टीम इंडिया - Zee News हिंदी

रैंकिंग में लुढ़की टीम इंडिया



कार्डिफ: वर्ल्ड चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर फिसलकर आ गई है.

शुक्रवार को खत्म पांच वनडे मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड ने भारत को 3-0 से हराया. इसका सीधा असर टीम इंडिया की रैंकिंग पर पड़ी.

अक्टूबर 2008 के बाद से भारतीय टीम पहली बार वनडे रैंकिंग में न्यूनतम स्थान पर पहुंची है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ 0-4 से गंवाने वाली भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई थी.

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जब वनडे सीरीज खेलने गई थी उस समय वह रैंकिंग में 117 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर थी.

इस दौरान दूसरा , तीसरा और पांचवां वनडे मुकाबला गंवाने के बाद भारत के रेटिंग पॉइंट्स 112 हो गए हैं. सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था , वहीं चौथा मुकाबला डकवर्थ लुईस नियम के तहत टाई हो गया था.

इससे पहले भारतीय टीम तीसरा वनडे मुकाबला गंवाने के बाद रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई थी. इंग्लिश टीम को 3-0 से वनडे सीरीज जीतने का फायदा उसकी रैंकिंग पर देखने को मिला है. इंग्लैंड की टीम वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

भारतीय टीम अगले महीने से इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन कर रैंकिंग में सुधार कर सकती है.

इस सीरीज का पहला मुकाबला 14 अक्टूबर को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

First Published: Saturday, September 17, 2011, 11:45

comments powered by Disqus