Last Updated: Sunday, September 25, 2011, 06:17
कानपुर. भारतीय क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना उत्तर प्रदेश रणजी टीम के नए कप्तान होंगे. वहीं तेज गेंदबाज आरपी सिंह को उप कप्तान का प्रभार सौंपा गया है. अगर रैना टीम इंडिया के साथ जुड़े होने के कारण रणजी मैचों में नहीं आ पाएंगे तब टीम की कप्तानी आरपी सिंह करेंगे.
टीम के नए बल्लेबाजी कोच पूर्व रणजी खिलाड़ी रिजवान शमशाद होंगे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) की वार्षिक आम सभा के बाद यूपीसीए के सचिव और नवनियुक्ति आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने यह जानकारी दी.
उनहोंने कहा कि रणजी टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद कैफ ने कप्तानी छोड़कर टीम के साथ केवल बल्लेबाज के रूप में जुड़ने की इच्छा जताई है इसलिए सुरेश रैना को टीम का कप्तान तथा आरपी सिंह को उपकप्तान बनाया गया है. अगर रैना टीम इंडिया के साथ जुड़े होने के कारण रणजी मैचों के लिए उपलब्ध न हो सकें तो यूपी रणजी टीम की बागडोर उप कप्तान आरपी सिंह के हाथ होगा.
इसके अतिरिक्त रणजी टीम में बल्लेबाजी कोच के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व खिलाड़ी रिजवान शमशाद को जोड़ा गया है. यह पूछने पर कि पहले तो संघ की योजना किसी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को रणजी टीम के साथ जोड़ने की थी, इस पर राजीव शुक्ला ने कहा कि इस दिशा में अभी भी तलाश जारी है और जैसे ही कोई राष्ट्रीय खिलाड़ी उपलब्ध होता है उसे तत्काल रणजी टीम के साथ जोड़ा जाएगा.
First Published: Sunday, September 25, 2011, 11:47