Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 12:14

ब्रूनेइ : छठी रायल ट्राफी गोल्फ में एशिया का सामना जब इस सप्ताह यूरोप से होगा तो जीव मिल्खा सिंह उसमें एकमात्र भारतीय गोल्फर होंगे। रायल ट्राफी खेल चुके वाले तीन भारतीयों में से एक जीव वैम्पियनशिप समिति में भी है।
यूरोपीय टीम के कप्तान राइडर कप कप्तान जोस मारिया ओलाजाबेल हैं। वह दो बार मास्टर्स चैम्पियन रहने के साथ 30 पेशेवर खिताब जीत चुके हैं। वहीं, एशियाई टीम की कप्तानी नाओमिची जो ओजाकी करेंगे। वह 35 पेशेवर खिताब जीत चुके हैं और दो बार जापान गोल्फ टूर आर्डर आफ मेरिट चैम्पियन रह चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 12:14