रॉयल्स और नाइटराइडर्स में भिड़ंत आज - Zee News हिंदी

रॉयल्स और नाइटराइडर्स में भिड़ंत आज



कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शुक्रवार को खेले जाने वाले लीग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ईडन गार्डेस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी। वहीं, लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज कर तीसरे मैच में हारने वाली रॉयल्स की कोशिश फिर से जीत की पटरी पर लौटने की होगी। नाटराइडर्स को उसके दूसरे मुकाबले में रॉयल्स ने अपने घर में 22 रनों से हराया था, इसलिए नाइटराइडर्स के पास अब रॉयल्स को अपने घर में हराने का सुनहरा मौका है। शुरुआती दो मुकाबलों में हार झेलने वाली नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 42 रनों से मात देकर जीत का खाता खोला है।

 

रॉयल्स ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें से दो में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। चार अंक लेकर रॉयल्स अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। नाइटराइडर्स ने भी अब तक तीन मुकाबले खेले हैं लेकिन उसे दो में हार जबकि एक मैच में जीत नसीब हुई है। दो अंक लेकर बेहतर नेटरनरेट के आधार पर नाइटराइडर्स पांचवें स्थान पर है।

 

कप्तान गौतम गम्भीर, हरफनमौला जैक्स कैलिस और मानविंदर बिसला पर सबकी नजरें होंगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में चैलेंजर्स के खिलाफ अच्छी पारियां खेली थीं। गंभीर (64) और कैलिस (22) ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी वहीं बिसला (46) और गम्भीर ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े थे। यूसुफ पठान का नहीं चल पाना गम्भीर के लिए चिंता का विषय है। मध्यम गति के गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी बेहतरीन लय में हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में 18 रन पर चार विकेट झटके थे। इसके अलावा कैलिस, ब्रेट ली, शाकिब अल हसन और रजत भाटिया गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं। दूसरी ओर, अपना पिछला मुकाबला मुम्बई इंडियंस टीम के हाथों 27 रनों से हार चुकी रॉयल्स की कोशिश फिर से जीत की राह पर लौटने की होगी।

 

मुम्बई के खिलाफ 76 रनों की पारी खेलने वाले ओवैश शाह, अजिंक्य रेहाणे और अशोक मेनारिया से कप्तान राहुल द्रविड़ को काफी उम्मीदे होंगी। युवा खिलाड़ियों से सजी रॉयल्स टीम में उसके गेंदबाज भी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं।

(एजेंसी)

 

First Published: Friday, April 13, 2012, 09:12

comments powered by Disqus