रोचक होगी कोलकाता-मुंबई की भिड़ंत - Zee News हिंदी

रोचक होगी कोलकाता-मुंबई की भिड़ंत


कोलकाता : ईडन गार्डन स्टेडियम में शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के 58वें लीग मुकाबले में पिछले बार की उपविजेता मुंबई इंडियंस और इस साल धमाकेदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइर्ड्स टीमों की भिड़ंत होगी। दोनों टीमें प्लेऑफ मुकाबलों की दौड़ में बनी हुई हैं। गौतम गंभीर की कप्‍तानी में खेल रही नाइट राइर्ड्स ने अब तक 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ कुल 17 अंक जुटाए हैं। इसमें एक अंक उस मैच का भी शामिल है, जो बेनतीजा रहा था। नौ टीमोंे की तालिका में नाइट राइर्ड्स दूसरे क्रम पर है।

 

दूसरी ओर, शुरुआती चार संस्करणों में सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में खेलने के बाद इस साल हरभजन सिंह की कप्तानी में खेल रही मुम्बई इंडियंस टीम ने 12 मैच खेले हैं और सात में जीत हासिल की है। पांच मैचों में उसे हार मिली है। उसके खाते में 14 अंक हैं और वह तालिका में नाइट राइर्ड्स से नीचे तीसरे क्रम पर है।

 

शनिवार का मुकाबला जीतकर जहां नाइट राइर्ड्स तालिका में 19 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच सकती है वहीं मुम्बई इंडियंस टीम जीत की स्थिति में 16 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर ही अपनी स्थिति मजबूत करेगी। ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्योंकि शनिवार को ही दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होनी है और डेयरडेविल्स को हराने की सूरत में सुपर किंग्स 15 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर पहुंच सकता है।

 

बीते मुकाबलों की बात की जाए तो नाइट राइर्ड्स को लगातार आठवीं जीत की तलाश है। शुरुआती चरण में खराब खेलने के बाद गम्भीर की टीम ने नाटकीय सुधार किया और लगातार जीत हासिल करते हुए शीर्ष टीमों की सूची में शामिल हो गई। मुम्बई इंडियंस को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार मिली थी। उससे पहले हालांकि उसने सुपर किंग्स को हराया था लेकिन रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ क्रिस गेल के तूफान में वह उड़ गई। नाइट राइर्ड्स को भी हराने के लिए मुम्बई इंडियंस को बेहतरीन खेल दिखाना होगा क्योंकि अपने घर में खेल रहे होने के कारण यह टीम और अधिक सशक्त होकर अपना जौहर दिखाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, May 11, 2012, 13:37

comments powered by Disqus