रोजर फेडरर कतर ओपन से हटे - Zee News हिंदी

रोजर फेडरर कतर ओपन से हटे

दोहा:  विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पीठ में दर्द की समस्या के कारण कतर ओपन टूर्नामेंट से हट गए हैं। फेडरर को शुक्रवार को पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के जो-विल्फ्रेड त्सोंग से भिड़ना था लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में खेलना उचित नहीं समझा और वह टूर्नामेंट से हट गए।

 

'बीबीसी' ने फेडरर के हवाले से लिखा है कि मैंने इस टूर्नामेंट के पहले दो मुकाबलों में दर्द के बावजूद खेला लेकिन अब मैं अधिक जोखिम नहीं लेना चाहता।
उल्लेखनीय है कि वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन से पहले फेडरर का चोटिल होना उनके लिए बड़ा झटका है। आस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन 16 जनवरी से मेलबर्न में होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 7, 2012, 12:06

comments powered by Disqus