रोजर्स कप : सानिया-सैंड्स की जोड़ी तीसरे दौर में

रोजर्स कप : सानिया-सैंड्स की जोड़ी तीसरे दौर में

रोजर्स कप : सानिया-सैंड्स की जोड़ी तीसरे दौर मेंमांट्रियल : भारत की सानिया मिर्जा और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी कुल 2,168,400 डॉलर इनामी राशि वाले रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर गई है। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में सानिया और सैंड्स की जोड़ी ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा और डेनिएला हंतुचोवा की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया।

उधर, एकल मुकाबलों में विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। अजारेंका को शुक्रवार को दूसरे दौर के मुकाबले में आस्ट्रिया की तामिरा पास्जेक से भिड़ना था, लेकिन मैच के शुरू हुए अभी कुछ ही मिनट हुए थे कि अजारेंका बाएं पैर की चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर कोर्ट से बाहर चली गईं।

अजारेंका जिस समय कोर्ट से बाहर गईं उस समय वह पहले सेट में 3-3 की बराबरी पर थी। इस प्रकार तामिरा आसानी से तीसरे दौर में प्रवेश कर गईं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 11, 2012, 14:18

comments powered by Disqus