Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 16:17
नई दिल्ली : पेले, माराडोना और तीन बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे लियोनल मेस्सी जैसे फुटबालरों के बाद रोनाल्डो 15 जनवरी को भारत में कोलकाता में प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए तैयार हैं। इस मैच के जरिए सिक्किम भूकंप के शिकार लोगों के लिए धन इकट्ठा किया जाएगा ।
पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया के दिमाग की उपज वाले इस प्रदर्शनी मैच में मौजूदा भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली भी भाग ले सकते हैं। इसमें बॉलीवुड अभिनेता भी शामिल होंगे।
यह मैच भारतीय फुटबाल खिलाड़ी संघ के अंतर्गत खेला जाएगा। जिससे मिलने वाली धन राशि अक्तूबर में सिक्किम में आए भूंकप के पीड़ित लोगों की मदद के लिए जाएगी।
First Published: Sunday, December 4, 2011, 21:47