रोनाल्डो के दो गोल से रीयाल मैड्रिड जीता-Cristiano Ronaldo strikes twice as Real Madrid beat Celta Vigo in La Liga

रोनाल्डो के दो गोल से रीयाल मैड्रिड जीता

रोनाल्डो के दो गोल से रीयाल मैड्रिड जीतामैड्रिड : क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने ला लीगा फुटबाल लीग में सेल्टा विगो को 2-1 से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की।

पहले हाफ में दबदबे के बावजूद मैड्रिड के खिलाड़ी सेल्टा विगो के गोलकीपर जावी वारास को छकाने में नाकाम रहे। टीम की ओर से पहला गोल रोनाल्डो ने एक घंटे का खेल खत्म होने के बाद किया।

रीयाल मैड्रिड की बढ़त हालांकि दो मिनट भी बरकरार नहीं रह सकी जब इयागो असपास ने सेल्टा को बराबरी दिला दी।

वारास ने इसके बाद काका को पेनल्टी क्षेत्र में गिरा दिया जिससे रैफरी ने रीयाल मैड्रिड को पेनल्टी दिया। रोनाल्डो ने इस पर सत्र का अपना 42वां गोल दागते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ रीयाल मैड्रिड की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

दिन के अन्य मैचों में एथलेटिको मैड्रिड को रीयाल सोसियादाद के हाथों 1-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह एथलेटिको मैड्रिड की अपने घर पर सत्र की पहली हार है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 13:26

comments powered by Disqus