Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 10:57
लंदन : मशहूर क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की मौत की जांच अगली अधिसूचना तक टाल दी गई है। वैरिंगटन कोरोनर कोर्ट को अब भी तीसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है जो इस सप्ताह के शुरू में किया गया था। वैरिंगटन कोरोनर कोर्ट में रोबक की मौत की जांच शुरू की गई और फिर उसे टाल दिया गया।
पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में रोबक को जब पुलिस ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में बताया तो उन्होंने खिड़की से कूदकर जान दे दी थी। रोबक तब आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट श्रृंखला कवर करने के लिए वहां गए थे। समरसेट के इस पूर्व कप्तान पर जिम्बाब्वे के एक व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 16:27