रोबक मामले में युवकों से होगी पूछताछ - Zee News हिंदी

रोबक मामले में युवकों से होगी पूछताछ

लंदन : खुदकुशी करने वाले क्रिकेट लेखक पीटर रोबक के मामले की जांच कर रही पुलिस उन सोलह युवकों से पूछताछ करेगी जिनकी रोबक ने वित्तीय सहायता की थी। इन युवाओं में से अधिकतर जिम्बाब्वे के थे। ये समरसेट के पूर्व कप्तान के साथ दक्षिण अफ्रीका में आठ बेडरूम के उसके बंगले में रहते थे।

 

आरोप है कि रोबक ने यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस की पूछताछ के बाद होटल के छठे माले के कमरे से कूदकर जान दे दी थी। पुलिस ने उनकी मौत के बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन अपुष्ट सूत्रों से पता चला है कि जिम्बाब्वे के एक युवक द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के मद्देनजर पुलिस रोबक को गिरफ्तार करने वाली थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रोबक की मौत की जांच के तहत पुलिस उन 16 युवकों से पूछताछ करेगी जो दक्षिण अफ्रीका में उसके साथ रहते थे।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 19:20

comments powered by Disqus