Last Updated: Sunday, May 19, 2013, 21:11
रोम : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को रविवार को यहां माइक और बाब ब्रायन की शीर्ष वरीय अमेरिकी जोड़ी के हाथों सीधे सेटों में शिकस्त के साथ रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।
छठी वरीय भारतीय जोड़ी को 3204745 यूरो इनामी क्ले कोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में 2-6, 3-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
अमेरिका की अनुभवी जोड़ी के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भूपति और बोपन्ना को पूरे मैच के दौरान ब्रेक का एक भी मौका नहीं मिला।
भूपति और बोपन्ना ने पहले सेट में दो बार जबकि दूसरे सेट में एक बार अपनी सर्विस गंवाई।
टूर्नामेंट का उप विजेता बनने के लिए भूपति और बोपन्ना को 76060 की इनामी राशि मिली। इन दोनों खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 600 रैंकिंग अंक भी मिले।
First Published: Sunday, May 19, 2013, 21:11