Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 12:12

रोम: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन से पहले रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में टामस बर्डिच से हार का सामना करना पड़ा जबकि महिला वर्ग में मारिया शारापोवा ने बीमारी के कारण क्वार्टर फाइनल मैच से पहले ही नाम वापस ले लिया।
राफेल नडाल ने हालांकि इटली की राजधानी में सातवें खिताब की उम्मीद बनाये रखी। उन्होंने हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी डेविड फेरर को हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त स्विस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने भी पोल जार्जी जानोविच को 6-4, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। उनका अगला मुकाबला फ्रांस के बेनोट पियरे से होगा। इससे पहले पिछले 14 मुकाबलों में केवल एक बार जोकोविच को हराने वाले बर्डिच ने 2-6, 7-5, 6-4 से जीत दर्ज करके नडाल के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने का हक हासिल किया।
पिछले चैंपियन नडाल ने दो घंटे 46 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में फेरर को 6-4, 4-6, 6-2 से हराया। फ्रांस के बेनोट पियरे पहली बार मास्टर्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स को 6-1, 6-0 से हराया।
महिला वर्ग में दो बार की चैंपियन और दुनिया में नंबर दो शारापोवा ने बुखार के कारण अपना नाम वापस ले लिया। उन्हें इटली की सारा ईरानी से भिड़ना था जिन्हें उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में हराया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 12:12