रोम मास्टर्स: भूपति-बोपन्ना जीते, पेस-मेल्जर बाहर

रोम मास्टर्स: भूपति-बोपन्ना जीते, पेस-मेल्जर बाहर

रोम मास्टर्स: भूपति-बोपन्ना जीते, पेस-मेल्जर बाहर रोम : महेश भूपति और रोहन बोपन्ना रोम मास्टर्स टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि लिएंडर पेस और आस्ट्रिया के जर्गन मेल्जर हारकर बाहर हो गए। छठी वरीयता प्राप्त भूपति और बोपन्ना ने ब्रिटेन के गैर वरीय डोमिनिक इंगलोट और जोनाथन मरे को हराया। पेस और मेल्जर को मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस और स्काट लिपस्की ने 7-6, 7-6 से मात दी। भूपति और बोपन्ना का सामना अब चेक गणराज्य के थामस बर्डीच और राडेक स्टीपानेक से होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 21:03

comments powered by Disqus