Last Updated: Tuesday, February 14, 2012, 10:50
एडिलेड : एडिलेड ओवल मैदान पर मंगलवार को भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच एक बेहद रोमांचक एकदिवसीय मुकाबला खेला गया। इस मैच का परिणाम नहीं निकल सका लेकिन इस मैच के जरिए खिलाड़ियों ने एकदिवसीय क्रिकेट की घटती लोकप्रियता की चर्चा को नकारने का काम किया।
त्रिकोणीय श्रृंखला का यह पांचवां एकदिवसीय मुकाबला जबरदस्त रोमांच के बीच हार-जीत के फैसले के बगैर समाप्त हुआ। भारत और श्रीलंका की टीमों ने पहली बार एकदिवसीय मैचों में टाई खेला। इस मैच से दोनों टीमों को दो-दो अंक प्राप्त हुए।
अंतिम ओवर तक खिंचे इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 236 रन बनाए। भारत की ओर से गौतम गम्भीर और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शानदार अर्धशतक लगाया।
इस श्रृंखला में दूसरी बार नर्वस-90 का शिकार होने वाले गम्भीर ने 91 रनों का योगदान दिया जबकि कप्तान धौनी 58 रनों पर नाबाद लौटे। भारत को अंतिम गेंद पर चार रन बनाने की जरूरत थी लेकिन धोनी तीन रन ही जुटा सके।
धोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। धोनी ने अपनी नाबाद पारी में 69 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि गम्भीर ने 106 गेंदों पर छह चौके लगाए। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 15-15 रन जोड़े। रविचंद्रन अश्विन ने 14 रन बनाए।
इस श्रृंखला में यह तीसरा मैच है, जो अंतिम ओवर तक खिंचा है। इससे पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया तथा भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैचों का फैसला अंतिम ओवर में हुआ था।
इस जीत के साथ भारत ने तालिका में 10 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है जबकि नौ अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीते हैं और एक अंक बोनस के तौर पर प्राप्त किया है।
भारतीय टीम ने एक मौके पर श्रीलंका और एक मौके पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। मेलबर्न में खेले गए पहले मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी।
इससे पहले, श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए जिसमें दिनेश चांडीमल के सबसे अधिक 81 रन शामिल हैं। रन आउट होने से पहले चांडीमल ने 91 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के साथ पारी की शुरुआत करने आए उपुल थरंगा मैच के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर खाता खोले बगर पवेलियन लौट गए। थरंगा को आर विनय कुमार ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया।
इसके बाद दिलशान भी 16 रन के निजी योग पर आउट हो गए। दिलशान को इरफान पठान की गेंद पर धोनी ने विकेट के पीछे लपका। उन्होंने 23 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया। दिलशान और कुमार संगकारा ने दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े।
श्रीलंका का तीसरा विकेट संगकारा के रूप में गिरा। संगकारा को 31 रन के निजी योग पर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर गौतम गम्भीर ने कैच आउट किया। संगकारा और चांडीमल ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।
कप्तान माहेला जयवर्धने 43 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विनय कुमार ने पगबाधा आउट किया। जयर्धने और चांडीमल ने चौथे विकेट के लिए 94 रन जोड़े। इसके बाद हरफनमौला थिसारा परेरा पांच रन के निजी योग पर अश्विन की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गए।
एंजेलो मैथ्यूज 17 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि नुवान कुलासेकरा को 12 रन के निजी योग पर विनय कुमार ने गम्भीर के हाथों कैच आउट कराया। लसिथ मलिंगा खाता खोले बगर आउट हुए जबकि सचित्रा सेनानायके (22) और रंगना हेराथ (1) नाबाद लौटे। भारत की ओर से विनय कुमार ने तीन, अश्विन ने दो और पठान ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 12:50