रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका जीता - Zee News हिंदी

रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका जीता



जोहान्सबर्ग : सुचित्रा सेनानायके के मैच के आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर मारे गए छक्के की बदौलत श्रीलंका ने  पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम को बेहद रोमांचक मुकाबले में मात देकर श्रृंखला 3-2 से अपने नाम कर लिया।

 

पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की तरफ से कैप्टन ए बी डी विलियर्स और उनके पूर्ववर्ती ग्रीम स्मिथ ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन किया । टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए।

 

वांडर्स में खेले जा रहे इस मैच में मेहमान टीम ने कुमार संगकारा के शानदार शतक (102) की मदद से आठ विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाकर मैच में निर्णायक जीत दर्ज की । पिछले तीन के अंदर यह उसकी दूसरी जीत है।   (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 10:01

comments powered by Disqus