Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 18:11

किंग्सटन : वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो भारतीय टीम के जबर्दस्त फॉर्म से चिंतित नहीं है और उनका मानना है कि कल का मुकाबला जबर्दस्त रोमांचक होगा।
ब्रावो ने त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में कल के मैच से पूर्व कहा, मुझे पता है कि यह शानदार मुकाबला होगा। हमें पता है कि भारतीय टीम बहुत अच्छी है। यह अच्छा मैच होगा क्योंकि दोनों टीमों की गेंदबाजी और बल्लेबाजी शानदार है। वेस्टइंडीज ने पहले मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराया। दूसरी ओर भारतीय टीम सीधे चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर यहां आई है।
ब्रावो ने कल शतक जमाने वाले मैन ऑफ द मैच गेल की तारीफ करते हुए कहा, क्रिस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है और हमारा सबसे अच्छा खिलाड़ी भी। उसे रन बनाते देखना हमेशा अच्छा लगता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 18:11