Last Updated: Saturday, September 10, 2011, 10:34
न्यूयार्क. अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल वर्ग के सेमीफाइनल में इंडो-पाक एक्सप्रेस के नाम से मशहूर रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी भी हार कर बाहर हो गई. इसके साथ ही इंडियन एक्सप्रेस के बाद इंडो-पाक एक्सप्रेस पर भी ब्रेक लग गया और साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम में भारतीय जीत की आस भी खत्म हो गई.
पोलैंड के खिलाड़ी मार्सिन मातकोवस्की और मारयूज फिस्र्टेनबर्ग की जोड़ी ने बोपन्ना-कुरैशी को हराया. बोपन्ना और कुरैशी को 82 मिनट में पोलैंड की छठी वरीय जोड़ी के हाथों 2-6, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में लिएंडर पेस और महेश भूपति को भी हराया था.
मातकोवस्की और फिस्र्टेनबर्ग शुरू से ही हावी रहे और पहले सेट में पूरी तरह पोलैंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. पोलैंड की जोड़ी ने पहले सेट में मिले तीन ब्रेक प्वाइंट में से दो का फायदा उठाया जबकि दूसरी सर्विस में 75 प्रतिशत अंक जुटाए.
पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली भारत और पाक की जोड़ी ने दूसरे सेट में बेहतर प्रदर्शन किया और विरोधी जोड़ी को कड़ी टक्कर देते हुए मुकाबला टाईब्रेकर तक खींचकर कर ले गए. लेकिन मातकोवस्की और फिस्र्टेनबर्ग ने पहली बेहतर सर्विस के दम पर मैच जीत लिया.
First Published: Saturday, September 10, 2011, 16:06