रोहन बोपन्ना टॉप 10 में शामिल - Zee News हिंदी

रोहन बोपन्ना टॉप 10 में शामिल

नई दिल्ली : हमवतन भारतीय महेश भूपति के साथ मिलकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाले रोहन बोपन्ना ने जारी नवीनतम एटीपी पुरुष युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी की।

 

बोपन्ना नवीनतम रैंकिंग में तीन स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। बोपन्ना के जोड़ीदार भूपति भी तीन स्थान के फायदे से 12वें पायदान पर हैं। दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस हालांकि सातवें स्थान के साथ भारत के शीर्ष युगल खिलाड़ी बने हुए हैं।
एकल रैंकिंग में भारत के शीर्ष खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन को 15 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह लुढ़ककर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
दूसरी तरफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा युगल में सातवें स्थान पर बरकरार हैं लेकिन एकल में एक स्थान के नुकसान से 130वें पायदान पर खिसक गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 5, 2012, 15:40

comments powered by Disqus