'रोहित-रैना बल्लेबाजी सुधारें' - Zee News हिंदी

'रोहित-रैना बल्लेबाजी सुधारें'

मुंबई: भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि खराब दौर से जूझ रहे रोहित शर्मा और सुरेश रैना को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा कि रोहित को शाट के चयन में सतर्कता बरतनी होगी जबकि रैना को शार्ट गेंदों को बखूबी खेलना सीखना होगा।

 

पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने विराट कोहली को उपकप्तान बनाने के बीसीसीआई के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि दिल्ली का यह बल्लेबाज टेस्ट में तीसरे नंबर पर उतरने के लायक बनता जा रहा है। आस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताते हुए वेंगसरकर ने कहा कि बोर्ड को चाहिये कि अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये दलीप ट्राफी खेलना अनिवार्य हो।

 

घरेलू क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिये बोर्ड की तकनीकी समिति द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि दलीप ट्राफी को सत्र में आखिर में कराने का कोई मतलब नहीं है।

 

उन्होंने कहा कि दलीप ट्राफी इरानी कप और रणजी ट्राफी के बीच में होनी चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 3, 2012, 19:23

comments powered by Disqus