Last Updated: Saturday, May 19, 2012, 12:12
लैंड्स एंड : नौकायन खिलाड़ी बेन ऐंसली लंदन ओलंपिक 2012 की आज से शुरू हुई मशाल रिले में पहले मशालवाहक बने । रिले ब्रिटेन और आयरलैंड में 70 दिन तक 8000 मील का सफर तय करेगी ।
कल मशाल यूनान से यहां पहुंची । इसे रायल नेवी के हेलिकाप्टर में यहां लाया गया ।
ऐंसली ने पिछले तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते । सैकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में उन्होंने सबसे पहले मशाल को थामा । मशाल को 8000 लोग थामेंगे । (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 19, 2012, 17:43