Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 18:49

नई दिल्ली : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) आपसी मतभेद में उलझे खिलाड़ियों से लंबी बातचीत के बावजूद आज लंदन ओलंपिक के लिए पुरुष युगल जोड़ी का फैसला नहीं कर पाया और अब कल ही पता चलेगा कि इस खेल महाकुंभ में भारतीय प्रतिनिधित्व कौन कौन टेनिस खिलाड़ी करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) को खिलाड़ियों की सूची सौंपने की गुरुवार को अंतिम तिथि है तथा एआईटीए अब भी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना को लिएंडर पेस के साथ खेलने के लिए मनाने पर लगा हुआ है।
एआईटीए के अधिकारी लंदन में मौजूद इन तीनों खिलाड़ियों के संपर्क में हैं। आखिरी प्रयास भी जारी हैं लेकिन सूत्रों का कहना है कि भूपति और बोपन्ना ने साथ में जोड़ी बनाने या फिर उनके नाम पर विचार नहीं करने का अपना रवैया नहीं बदला है। एआईटीए अब भी ऐसे फार्मूले पर काम रहा है जिससे न सिर्फ भारत की पदक की उम्मीदें बनी रहे बल्कि खिलाड़ियों के मतभेद भी सुलझाए जा सकें।
हालांकि पेस ने अपने पिता डॉ. वेस पेस के जरिये कहा है कि एआईटीए जिस खिलाड़ी का भी चयन करेगा वह उसके साथ जोड़ी बनाने के लिए तैयार हैं। खेल मंत्रालय ने कल एआईटीए पर फैसला छोड़ दिया था। मंत्रालय ने यह फैसला एआईटीए के विस्तृत जवाब के बाद किया। एआईटीए ने मंत्रालय को भेजे जवाब में पेस और भूपति की जोड़ी बनाने के कारण बताए थे।
एआईटीए ने पेस और भूपति की जोड़ी बनाई थी जिस पर भूपति ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि भारत जब दो टीमें भेज सकता है तब एआईटीए केवल एक टीम ही क्यों भेज रहा है। इस पर मंत्रालय ने एआईटीए ने जवाब मांगा था। भूपति और बोपन्ना चाहते हैं कि एआईटीए पेस के लिए दूसरा जोड़ीदार चुने जिन्हें रैंकिंग में शीर्ष दस में रहने के कारण लंदन खेलों के लिए ड्रॉ में सीधा प्रवेश मिला है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 18:49