Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 16:08
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: ओलंपिक के जिन भारतीय पहलवानों से हम मेडल जीतने की आस लगाए बैठे हैं अगर उनके बारे में आपको पता चले कि उन्हें सड़ा-गला भोजन खाने के लिए दिया जा रहा है तो आपको दुख जरूर पहुंचेगा। लंदन ओलंपिक के लिए जानेवाले भारतीय पहलवानों को हरियाणा के सोनीपत में ट्रेनिंग हासिल करने के दौरान खराब भोजन परोसा गया। पहलवानों को सड़े-गले फलों का जूस दिया गया जो खाद्य पदार्थों में कतई शुमार नहीं किए जा सकते है।
पूर्व तैराक खजान सिंह जो खेल मंत्रालय मॉनिटरिंग पैनल के सदस्य है, उन्होंने कहा है कि उन्होंने किचन में यह देखा है कि खराब और सड़े गले फल से गंदे किचन में जूस बनाया जा रहा है। यही जूस पहलवानों को परोसा जा रहा है।
खजान सिंह ने कहा कि मुझे यह देखकर दुख हुआ कि खिलाड़ियों को खाना बगैर किसी दिशानिर्देश और मेडिकल एक्सपर्ट के दिया जा रहा है। खजान सिंह 1986 में एशियन गेम्स में सिल्वर पदक विजेता रह चुके हैं।
इसी ट्रैनिंग कैंप में बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल करनेवाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार भी ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं।
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 16:08