लंदन ओलंपिक में आज भारत का कार्यक्रम

लंदन ओलंपिक में आज भारत का कार्यक्रम

लंदन ओलंपिक में आज भारत का कार्यक्रमज़ी न्यूज ब्यूरो

लंदन: लंदन ओलंपिक में आज भारत का कार्यक्रम इस प्रकार है।

एथलेटिक्स
800 मीटर वर्ग में महिलाओं का सेमीफाइनल
टिंटु लुका (यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक 10 अगस्त को रात दस बजे होगा)

महिलाओं का हाई जंप
शहाना कुमारी (यह मुकाबला आज दोपहर दो बजे होगा)

कुश्ती
55 किलोग्राम वर्ग में फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता
(यह मुकाबला आज शाम लगभग 6 बजे शुरू होगा)

First Published: Thursday, August 9, 2012, 10:16

comments powered by Disqus