Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 17:06
नई दिल्ली : राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता के रवि कुमार और एन सोनिया चानू को गुरुवार को लंदन ओलंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया। भारतीय भारोत्तोलकों ने दक्षिण कोरिया के प्योंगतेक में 22 से 30 अप्रैल तक हुई सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग में लंदन ओलंपिक के लिए एक एक कोटा स्थान हासिल किया था।
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने आज घोषणा की कि रवि कुमार (पुरुष 69 किग्रा) और सोनिया चानू (महिला 48 किग्रा) 2 जुलाई से 12 अगस्त तक होने वाले लंदन ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। महासंघ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘एन सोनिया चानू महिलाओं के 48 किग्रा में ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि रवि कुमार पुरुष 69 किग्रा में हिस्सा लेंगे।’ इन दोनों भारोत्तोलकों का चयन बुधवार को यहां हुई चयन समिति की बैठक में किया गया।
सोनिया चानू ने सीनिया एशियाई चैम्पियनशिप के 48 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था जबकि रवि कुमार 69 किग्रा वर्ग में छठे स्थान पर रहे थे। सिडनी 2000 ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है जब भारत ने 12 बरस के अंतराल के बाद भारोत्तोलन में ओलंपिक कोटा हासिल किया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 22:36