लंदन ओलंपिक में बीएमडब्ल्यू कारों के इस्तेमाल पर विवाद - Zee News हिंदी

लंदन ओलंपिक में बीएमडब्ल्यू कारों के इस्तेमाल पर विवाद

लंदन : लंदन ओलंपिक 2012 का प्रचार ओलंपिक खेलों के इतिहास के सबसे हरित खेलों के रूप में किया जा रहा है लेकिन यह पता लगने के बाद विवाद हो गया है कि हजारों वीआईपी यहां इस खेल महाकुंभ के दौरान लग्जरी कारों का इस्तेमाल करेंगे।

 

'द डेली मेल' की खबर के मुताबिक बीएमडब्ल्यू प्रतिनिधियों और अधिकारियों के आवागमन और सुरक्षा के लिए जर्मनी से 4000 नई लग्जरी कार लाएगी। इस कदम को आलोचकों ने मूखर्तापूर्ण करार दिया है। इस दौरान 3000 से अधिक बीएमडब्ल्यू थ्री और फाइव सीरीज की सलून कारें लाई जाएंगी। इन गाड़ियों को अगर एक के पीछे एक खड़ा कर दिया जाए तो इससे 10 मील लंबी लाइन लग जाएगी।

 

ग्रीन पार्टी के लिए लंदन असेंबली के सदस्य जेनी जोन्स के हवाले से दैनिक समाचार पत्र ने कहा, अधिकांश एथलीट ओलंपिक खेल गांव में रुकेंगे और प्रतियोगिताओं में जाने के लिए उन्हें यात्रा करने की जरूरत नहीं है। इसलिए बीएमडब्ल्यू असल में राजनेताओं और प्रतिनिधियों के लिए हैं।

 

उन्होंने कहा, जब हमारे पास इतना अच्छी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली मौजूद है तो चार हजार गाड़ियां मंगाना मूखर्तापूर्ण लगता है। मैं समझ सकता हूं कि कुछ अधिकारियों को सुरक्षित परिवहन की जरूरत है लेकिन 4000 कारें। जर्मनी से नयी कारें मंगाना भी पर्यावरण के लिए बुरी खबर है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 17:51

comments powered by Disqus