लंदन ओलंपिक : सुरक्षा बजट हुआ दोगुना - Zee News हिंदी

लंदन ओलंपिक : सुरक्षा बजट हुआ दोगुना

लंदन : 2012 के लंदन ओलंपिक के सुरक्षा बजट को दोगुना कर दिया गया है और इस दौरान 14,000 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

 

दिसंबर 2011 ओलंपिक तिमाही आर्थिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 100 से अधिक स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी के फैसले के साथ ही इस भव्य आयोजन पर होने वाले खर्च की राशि बढ़ दी गई है। रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि यह बढ़ोतरी किसी विशिष्ट सुरक्षा जोखिम के मद्देनजर नहीं की गई है।
खेलों के लिए कुल बजट 9.3 अरब पांउड (14.5 अरब डॉलर) था जिसमें से फिलहाल 52 करोड़ पाउंड खर्च नहीं किए गए हैं। सुरक्षा पर होने वाला खर्च बढ़कर 55 करोड़ पाउंड हो गया है जबकि 2010 में 28 करोड़ पाउंड के खर्च का अनुमान लगाया गया था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 6, 2011, 12:33

comments powered by Disqus