Last Updated: Sunday, April 29, 2012, 14:00
लंदन : लंदन ओलम्पिक-2012 के दौरान राजधानी के कम से कम एक हिस्से की इमारतों की छतों पर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों को तैनात किया जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई। समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' के मुताबिक एक निवासी ने इमारतों की छतों पर मिसाइलों की तैनाती सम्बंधी पर्चा मिलने की बात कही। इसके बाद रक्षा मंत्रालय ने इस बात का खुलासा किया कि उसकी योजना इमारतों पर सैनिकों एवं रक्षा मिसाइलों को तैनात करने की है।
पत्रकार (28) ब्रायन वेलन ने कहा, "वे अगले सप्ताह एक अभ्यास करने जा रहे हैं। वे हमारे अपार्टमेंट के ठीक ऊपर मिसाइलों को तैनात करेंगे। वे अगले दो महीनों के लिए टावर में सैनिकों एवं पुलिस को रखने जा रहे हैं। हमें रक्षा मंत्रालय से एक पर्चा मिला है जिसमें कहा गया है कि इलाके में यही इमारत उनके लिए उपयुक्त है।"
मंत्रालय ने कहा है कि अभ्यास यदि सफल होता है तो ओलम्पिक के दौरान आसमान सुरक्षित रखने के लिए लंदन के आस-पास की इमारतों पर मिसाइलों को तैनात किया जाएगा।
मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि ओलम्पिक के लिए एक बहुस्तरीय वायु सुरक्षा योजना के हिस्से के रूप में जेट विमानों एवं हेलीकॉप्टरों सहित वायु सुरक्षा प्रणाली को लगाया जा सकता है। प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि मिसाइलों की तैनाती को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 30, 2012, 08:42