लंदन ओलंपिक से हट गए राफेल नडाल

लंदन ओलंपिक से हट गए राफेल नडाल

लंदन ओलंपिक से हट गए राफेल नडालमैड्रिड : मौजूदा ओलंपिक चैंपियन राफेल नडाल फिटनेस समस्या के कारण लंदन ओलंपिक खेलों से हट गये। इस तरह से उनकी लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीतने की संभावना भी समाप्त हो गयी। विश्व टेनिस रैंकिंग में तीसरे नंबर के स्पेनिश खिलाड़ी ने बयान में कहा, ‘मैं लंदन ओलंपिक में भाग लेने की स्थिति में नहीं हूं और इसलिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेलों में भाग लेने वाले स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल के साथ नहीं जा पाउंगा। ’


नडाल ने किसी चोट का जिक्र नहीं किया है लेकिन बायें पांव के घुटने की चोट के कारण उन्होंने मैड्रिड में चार जुलाई को चैरिटी मैच भी नहीं खेला था। उन्होंने विंबलडन के दूसरे दौर में बाहर होने के बाद कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने साथियों के बारे में सोचना है। मैं स्वार्थी नहीं हो सकता और मुझे सोचना होगा कि स्पेनिश खेल विशेषकर टेनिस और स्पेनिश खिलाड़ियों के लिये सबसे अच्छा क्या हो सकता है। ’

नडाल ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में एकल का खिताब जीता था। उनका इस बार उदघाटन समारोह में स्पेन का ध्वजवाहक बनना तय था। उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे करियर के सबसे बुरे दिनों में से एक है। मेरी दिली इच्छा थी कि मैं लंदन में खेलों के उदघाटन समारोह में स्पेन का ध्वजवाहक बनूं, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता। आप अनुमान लगा सकते हो कि मेरे लिये यह फैसला करना कितना मुश्किल था। ’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 23:41

comments powered by Disqus