Last Updated: Friday, June 15, 2012, 18:38

बेंगलूर : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने लंदन ओलम्पिक की पुरुष युगल स्पर्धा के लिए शनिवार को लिएंडर पेस और महेश भूपति का चयन किया। भूपति अगले महीने होने वाले इस महाकुंभ में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाना चाहते थे लेकिन एआईटीए ने उनकी मांग अस्वीकार कर दी।
एआईटीए चयन समिति ने यहां बैठक में सर्वसम्मति से पेस और भूपति का चयन किया। इससे बोपन्ना ओलंपिक की दौड़ से बाहर हो गए। ओलंपिक में एक देश को दो जोड़ियों भेजने की अनुमति है लेकिन भूपति और बोपन्ना दोनों के पेस के साथ जोड़ी बनाने से इन्कार करने के बावजूद एआईटीए ने केवल एक टीम भेजने का फैसला किया।
एआईटीए के महासचिव अनिल खन्ना ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमने महेश भूपति की फार्म को ध्यान में रखा जिन्होंने फ्रेंच ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता है। लिएंडर पेस के आस्ट्रेलियाई ओपन में प्रदर्शन पर गौर किया गया। हमें लगा कि ये दोनों ओलंपिक में पदक दिला सकते हैं। इसलिए हमने उन्हें उतारने का फैसला किया।
खन्ना से पूछे जाने पर कि भूपति जब पेस के साथ खेलने के लिए तैयार नहीं है तब एआईटीए ने यह जोड़ी क्यों बनाई। इस पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला समिति को करना था खिलाड़ियों को नहीं। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 18:38