Last Updated: Friday, July 13, 2012, 17:37

मुम्बई : खेल मंत्री अजय माकन ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली की एक अदालत ने राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के बर्खास्त अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को भले ही ओलंपिक खेलों के लिए लंदन जाने की अनुमति दे दी हो लेकिन उन्हें इस खेल महाकुंभ में नहीं जाना चाहिए।
माकन ने समाचार चैनल ‘एनडीटीवी’ के अभियान ‘मार्क्स फोर स्पोर्ट्स’ कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, मैं समझता हूं कि जब तक उन्हें सभी आरोपों से मुक्त नहीं कर दिया जाता तब तक उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए। उन्हें स्वयं ही वहां नहीं जाने का फैसला करना चाहिए।
सीबीआई के विशेष जज तलवंत सिंह ने कलमाड़ी की याचिका पर उन्हें 26 जुलाई से 13 अगस्त तक लंदन जाने की अनुमति दे दी। उन्हें दस लाख रुपये का बांड और इतनी ही राशि की जमानत राशि जमा करने के लिए कहा गया है।
अदालत ने साफ किया है कि कलमाड़ी को केवल ओलंपिक के उद्देश्य से लंदन जाने की अनुमति दी गई है। न्यायमूर्ति ने कहा, कलमाड़ी एथलेटिक्स महासंघों के अंतरराष्ट्रीय संघ (आईएएएफ ) के सदस्य और एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) के अध्यक्ष हैं और उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों की जिरह पहले ही पूरी हो चुकी है।
न्यायाधीश ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ सुनवाई जारी है और इसके निष्कर्ष के आने में समय लगेगा। इसलिए कलमाड़ी की याचिका को अनुमति दी जाती है।
कलमाड़ी ने अदालत में यूनाईटेड किंगडम जाने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने आईएएएफ परिषद के आमंत्रण, ओलंपिक के कार्यक्रम तथा संघ के महासचिव एस्सार गैब्रियल की ओर से भेजे गए टिकट का विवरण भी पेश किया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 17:37