Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 13:01

मोहाली : आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने पदार्पण टेस्ट में शिखर धवन के तूफानी शतक की सराहना की और उनका मानना है कि लंबे समय तक इसकी चर्चा की जाएगी। हेडन ने ट्विटर पर अपने पेज पर लिखा, ‘‘धवन के इस शतक के बारे में लंबे समय तक बात की जाएगी। भारत का नया स्टार आ गया है। मोहाली में इतिहास बनते देखकर अच्छा लगा। धवन का शतक पदार्पण मैच में सबसे तेज शतक है। शानदार प्रदर्शन।’’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने धवन की तारीफ तो ही लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम पर निशाना साधने से भी नहीं चूके।
वान ने लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि धवन ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लेकर जो तैयारी की थी वह काम आई।’’ धवन के टीम के साथी हरभजन सिंह और अजिंक्या रहाणे ने भी ट्विटर के जरिये अपने साथी को बधाई दी।
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘बहुत खूब शिखर जाट जी। बेहतरीन बल्लेबाजी। तुम्हारे लिए खुशी हुई भाई। कड़ी मेहनत का हमेशा फल मिलता है।’’ रहाणे ने लिखा, ‘‘काफी अच्छा खेले शिखर। तुम्हारे लिए बहुत खुशी हुई मित्र।’’ मनोज तिवारी ने भी इस पारी के लिए धवन को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘‘शिखर ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। बेहतरीन प्रदर्शन। भविष्य में ऐसी और पारियों के लिए शुभकामनाएं।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 13:01