Last Updated: Tuesday, November 15, 2011, 13:45
कोलकाता : वीवीएस लक्ष्मण ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को यहां ईडन गार्डन्स पर अपनी नाबाद 176 रन की पारी के दौरान इस मैदान पर अपने रनों की संख्या 1217 पर पहुंचाई। इससे वह किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हो गए।
लक्ष्मण ने ईडन गार्डन पर अब तक दस टेस्ट मैच की 15 पारियों में 110 . 63 की औसत से 1217 रन बनाए हैं। इस तरह से वह किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले भारत की तरफ से यह रिकार्ड सुनील गावस्कर के नाम पर था, जिन्होंने वाऩखेड़े स्टेडियम मुंबई में 11 मैच में 1122 रन बनाए हैं।
गावस्कर ने इसके अलावा चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भी 1018 रन बनाए हैं। गावस्कर और लक्ष्मण केवल दो भारतीय बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने किसी एक खास मैदान पर 1000 से अधिक रन बनाए हैं। किसी एक मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने का ओवरआल रिकार्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम पर है जिन्होंने सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब कोलंबो में 24 मैच में 2697 रन बनाए हैं। लक्ष्मण ने इसके अलावा ईडन गार्डन पर पांचवां शतक जमाकर हैदराबाद के अपने सीनियर साथी मोहम्मद अजहरूद्दीन की बराबरी भी की।
लक्ष्मण का ईडन गार्डन्स पर 110.63 का औसत किसी एक मैदान 1000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक औसत की श्रेणी में तीसरे नंबर पर आता है। रिकार्ड डान ब्रैडमैन के नाम पर जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 128 . 53 की औसत से 1671 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के ही ग्रेग चैपल ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर 111 . 77 की औसत से 1006 रन बनाए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 00:21