Last Updated: Saturday, August 31, 2013, 17:01

ब्रिस्टल : भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पिछली कुछ पारियों में विफल रहने के बाद जोरदार वापसी करते हुए शुक्रवार को डिविजन-2 काउंटी चैम्पियनशिप में एसेक्स की ओर से ग्लोसेस्टरशर के खिलाफ शतक जड़ा। मौजूदा मैच की पहली पारी में शून्य सहित लगातार चार पारियों में विफल रहे गंभीर ने काउंटी मैदान पर कई आकर्षक शॉट खेले और अपनी पुरानी फार्म के संकेत दिए।
यह काउंटी क्रिकेट में गंभीर का पहला शतक और करियर का 34वां प्रथम श्रेणी शतक है। उनके शतक की मदद से एसेक्स ने दूसरी पारी में चाय तक बिना विकेट खोए 191 रन बनाए। गंभीर 144 गेंद में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने बायें हाथ के तेज गेंदबाज डेविड पेन की गेंद पर एक रन के साथ 141 गेंद में अपना शतक पूरा किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 31, 2013, 17:01